
गप्पू नाच नहीं सकती
गप्पू नाच नहीं सकती
Author: Menaka Raman
Illustrator: Krishna Chandran
Translator: Purnesh Kumar Tripathi

कोमल मैम कक्षा १ए को करके दिखा रही हैं। ये बुधवार की कक्षा में होने वाले नाटक के लिए हैं।

तक धिमि तई! “अपने बाएँ हाथ को ऊपर उठाएँ!”

ओ हो! गप्पू अपना दाहिना हाथ उठाती है। गप्पू नाच नहीं सकती!

दे दना दन घूम घूम! “कमरे के चारों तरफ तेज़ी से घूम।”

ओ हो! गप्पू बहुत धीमे दौड़ रही है। गप्पू नाच नहीं सकती!

टप टपा टप टप! सब कूदो झट पट।

ओ हो! गप्पू बैठ जाती है। गप्पू नाच नहीं सकती!

धिन धिनक धिन धिन! दायाँ पैर अंदर गिन!

ओ हो! गप्पू अपना दाहिना पैर बाहर निकालती है! गप्पू नाच नहीं सकती!

सभी लोग हँसते हुए उसकी तरफ इशारा करते हैं, गप्पू गलत जो कर रही थी। लेकिन कोमल मैम जानती हैं कि क्या करना है। वह बच्चों से कहती हैं, “गप्पू की तरह करो!”

तक धिमि तई! कुछ के हाथ नीचे कुछ ऊपर रखो भई। दे दना दन घूम घूम, पूरे कमरे में तेज़ और धीमे घूम। टप टपा टप टप! जैसा मन हो वैसे कूद झट पट। धिन धिनक धिन धिन बस हो जाओ शामिल सोचे बिन!

गप्पू तो नाच सकती है! और आप सब भी ऐसा कर सकते हैं!
Attributions

गप्पू नाच नहीं सकती (Hindi), translated by Purnesh Kumar Tripathi, published by Pratham Books (© Pratham Books, 2018) based on the original story Gappu Can’t Dance (English), written by Menaka Raman, illustrated by Krishna Chandran, published by Pratham Books (© Pratham Books, 2018) under a CC BY 4.0 license on StoryWeaver. Read, create and translate stories for free on www.storyweaver.org.in
Deja un comentario